इस ‘स्वीट प्वांइजन’ की फैक्ट्री में पुलिस ने की छापेमारी, भारी माल सहित चार गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। कोरोना काल में अवैध दोहरा कारोबारियों ने मौके का फायदा उठाते हुए जमकर पैसा कमाया है। पुलिस ने रविवार को एक अवैध कारोबारी को गिरफ्तार करके उसके पास से भारी मात्रा में दोहरा बरामद किया है। लॉकडाउन से पूर्व डीएम दिनेश कुमार सिंह ने जिले में बनने व बिकने वाले दोहरा नामक स्वीट प्वाइजन के खिलाफ अभियान चलाया था। इस अभियान का असर भी दिखा था लेकिन कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन कर दिया गया।
अधिकारी कर्मचारी लॉकडाउन का पालन कराने व गरीबों का पेट भरने समेत अन्य कार्याे में व्यस्त हो गये। जानकारी के अनुसार एक मकान में छापेमारी करके दोहरा बना रहे चार लोगांे को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 290 पुड़िया दोहरा बरामद किया गया। इसके अलावा एक किलो तम्बाकू भी जब्त किया गया। इस मामले में जब शहर कोतवाल पवन कुमार उपाध्याय से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जरिये मुखबिर खास जब सूचना मिली कि कुछ लोग दोहरा बना रहे है तो त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर लिया।