हरियाणा से आये विवाहिता के मायके वालों ने लगाया दहेज हत्या का आरोप, चार पर मुकदमा
जनसन्देश न्यूज़
ज्ञानपुर/भदोही। सुरियावॉ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुरुवार को विष्णुपुर गांव में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी थी। मृतका के पति उमाशंकर गौतम के मुताबिक उसकी पत्नी रीना रानी 20 वर्ष रात को खाना खाने के बाद कमरे में सोने चली गयी। भोर में जब उसकी नींद खुली तो देखा कि पत्नी दुपट्टा के सहारे बांस के बने डारे से लटक रही थी। पत्नी को फांसी के फंदे पर लटका देख कर वह हक्का-बक्का रह गया।
उमाशंकर ने परिवार को लोगों को जगाकर सुरियावां थाने पर सूचना दी। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह, तहसीलदार भगवान दास गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। शुक्रवार को मृतका के मायके बरशत, पानीपत, हरियाणा से मृतका के परिजन सुरियावां थाने पर पहुंच कर लिखित तहरीर देकर दहेज हत्या का आरोप लगाया। मृतका के पिता पवन सैनी की तहरीर पर सुरियावां थाने में पति सहित चार लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमा दर्ज करते ही पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुट गयी है।