ग्रीन जोन में शामिल पूर्वांचल के इस जिले में मिला कोरोना का पहला मरीज, मचा हड़कंप, स्पेशल ट्रेन से आया था जनपद
गुजरात से दो दिन पूर्व मजूदरों को लेकर आई थी स्पेशल ट्रेन
चार की संदग्धिों में एक की रिपोर्ट निगेटिव, दो का इंतजार
जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। यूपी के ग्रीन जोन में शामिल सोनभद्र जिले में कोरोना का पहला मरीज मिलने से हड़कंप मचा गया। गुजरात से दो दिन पूर्व ट्रेन से आए श्रमिकों में से एक युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। बहराइच निवासी इस युवक के साथ उसका एक भाई भी ट्रेन से आया था। वहां से आए लोगों में से चार लोगों को तेज बुखार के नाते संदिग्ध पाए जाने पर जिला प्रशासन ने उन्हें जिला अस्पताल में बनाए गए कोविड वार्ड में भर्ती करा दिया था। उसमें से रविवार को एक की रिपोर्ट पॉजीटिव आने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
बताते चलें कि दो दिन पूर्व गुजारात से प्रवासी मजदूरों को लेकर स्पेशल ट्रेन सोनभद्र पहुंची थी। यहां 151 लोग उतरे थे। गुजरात से लोगों के आने पर डीएम एस़ राजलिंगम व एसपी आशीष श्रीवास्तव ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर निरीक्षण किया था और वहीं पर सबकी स्क्रीनिंग कराई गई थी। इस दौरान चार लोगों को संदिग्ध पाए जाने पर उन्हें जिला अस्पताल में क्वारन्टीन कराने का निर्देश दिया था। शेष मजदूरों को सांई नर्सिंग कालेज में बनाए गए क्वारंटीन सेंटर में 14 दिनों के लिए रखा गया है।
उधर जिला अस्पताल में रखे गए चारों संदिग्धों में सैंपल जांच के लिए बाहर भेजा गया था। जिसमें शामशद 24 पुत्र मैफजूर रहमान निवासी ग्राम गुलरा, थाना नबाबगंज जनपद बहराइच की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इस संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके उपाध्याय ने बताया कि गुजरात से स्पेशल ट्रेन से दो दिन पूर्व जनपद आए जिला अस्पताल के कोविड वार्ड में भर्ती चार में दो की रिपोर्ट रविवार को मिली है, जिसमें शमशाद नामक युवक की पॉजीटिव व एक की निगेटिव आई है। दो लोगों की रिपोर्ट मिलने का इंतजार किया जा रहा है।