घर से नाराज होकर निकले रिटायर्ड फौजी की रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला शव, मची सनसनी



जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। चार वर्ष पूर्व सेना के रिटायर्ड फौजी का बारा थाना क्षेत्र के भैरौपाल के पुरवा गांव के सामने मंगलवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर शव देख सनसनी मच गई। मौके पर जुटी भीड़ में से किसी ने पहचान कर परिजनों को सूचना दिया। परिजन भी रोते बिलखते घटनास्थल पर पहुंचे। पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर शव को पीएम के लिए भेज दिया। 
बारा थाना क्षेत्र के रेही गांव निवासी स्व.राम मनोरथ यादव के तीन बेटों में दूसरा बेटा विनोद यादव 47 वर्ष सेना से चार साल पहले रिटायर हुआ था। वह ग्राम सभा पांडर का मजरा कालिका के पूरा में घर बनवाकर रह रहा था। सोमवार आधी रात के बाद किसी बात से नाराज होकर घर से निकला। उसको जाता देख बच्चों ने उसका पीछा किया, लेकिन अंधेरी रात होने के कारण उसका कहीं पता नहीं लगा। बच्चे थक हारकर वापस लौट आए। सुबह होने पर भैरोपाल पुरवा के सामने रेलवे लाइन के पास शौच को गये लोगों ने शव देखा तो शोर मचाया।
शोर सुनकर आस पास के लोगों ने शव की पहचान विनोद यादव के रूप में किया। लोगों ने तत्काल मृतक के घर सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे परिजन शव से लिपटकर रोने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेज दिया। विनोद यादव की पत्नी मोना यादव सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। विनोद के दो बेटा और दो बेटियां हैं। इसमें किसी का भी विवाह अभी नहीं हुआ है। परिजनों पर दुःखों का पहाड़ टूट पड़ा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार