घर में लटकती मिली विवाहिता की लाश, भाई ने पति समेत चार के खिलाफ कराया मुकदमा
जनसंदेश न्यूज़
भांवरकोल/गाजीपुर। थाना क्षेत्र स्थित किशुनपुरा गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गईं। पुलिस ने पति समेत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज किया हैं।
भांवरकोल थाना क्षेत्र में रविवार को विवाहिता गीता देवी 34 वर्ष का शव घर मंे कुंडी से लटकता मिला। घटना के बाद आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच विवाहिता के मायके वालों को किसी ने सूचना दे दी। उसके बाद विवाहिता के भाई ने थाने पहुँचकर पति समेत चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।
बता दें कि मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के नसरतपुर गांव निवासी गीता की विवाह करीब 14 वर्ष पूर्व रामकेवल राम के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि इस घटना की जानकारी तब हुई जब घर के बच्चे कमरे में पहुंचे तो विवाहिता का शव लटकता देख शोर मचाने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। विवाहिता के भाई ने पति सहित घर के चार लोगों के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। थानाध्यक्ष विश्वनाथ यादव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तार होगी।