गंगा में नहाने गये युवक की डूबने से मौत, आधे घंटे बाद गोताखोरों ने निकाला शव
जनसंदेश न्यूज़
चील्ह/मीरजापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के मलाधरपुर गांव में गंगा स्नान करने गया 16 वर्षीय किशोर की गंगा में डूब कर मौत हो गई। घटना की जानकारी पर ग्रामीण मौके पर पहुंची गोताखोरों की मदद से किशोर के शव को बाहर निकालकर उपचार के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मलाधर पुर गांव निवासी मोहम्मद कैफ 16 पुत्र मोहम्मद नए मूल्य उर्फ भोला शाम को 6 बजे गंगा स्नान करने गया था कि गहरे पानी में चले जाने से डूब के डूब कर उसकी मौत हो गई। किशोर को डूबता देख घाट पर मौजूद लोगों ने शोरगुल मचाया तो ग्रामीणों के सहयोग से आधा घंटा बाद किशोर को गंगा से बाहर निकाला गया जिसे तत्काल आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी होने पर परिजनों ने डेड बॉडी लेकर घर चले गये।