एक ही परिवार के चार सदस्यों की गलारेत कर हत्या, सनसनीखेज वारदात से दहले लोग
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर मोहल्ले में एक ही परिवार के 4 लोगों की धारदार हथियार से हत्या से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर मौजूद हैं।
लॉकडाउन के दौरान भी जहां हर कोई अपने-अपने घरों बंद है। वहीं अपराधी बेखौफ हो गये है। गुरूवार को एक ही परिवार के 4 लोगों की गला रेतकर हुई हत्या ने सबके रोंगटे खड़े कर दिये है। ज्ञातव्य हो कि अभी कुछ दिनों पहले ही मेजा में 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी। जिससे लोग दहशत में थे। इसी बीच गुरुवार को हुई इस वारदात ने सबको सकते में डाल दिया है। वहीं कानून व्यवस्था पर बड़ा सवाल करता नजर आ रहा है।
सूचना के मुताबिक धूमनगंज थाना क्षेत्र के प्रीतम नगर में विवेकानंद चौराहे पर गुड़िया इलेक्ट्रॉनिक नाम से दुकान है। इसी जगह पर एक ही परिवार के चार 4 लोगों की गला रेत कर हत्या कर दी गई है। जिसमें मां, बाप बहन और बीवी की हत्या के इस जघन्य अपराध से पूरे प्रयागराज में सनसनी मच गई है। मरने वालों में तुलसीराम उम्र 65 वर्ष, पत्नी किरण केसरवानी 60 वर्ष, पुत्री निहारिका 30 वर्ष, बहू प्रियंका 25 वर्ष शामिल हैं। हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। धूमनगंज पुलिस ने जनसंदेश टाइम्स को बताया कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। सूत्रों की मानें तो परिवार का एक सदस्य है जो कहीं बाहर गया हुआ था वही बचा है।