दो दिन पहले ही जनपद हुआ था कोरोना मुक्त, आज फिर एक कोरोना पॉजीटिव मिलने से हड़कंप, मुंबई से.....
मुंबई से पैदल ही चलकर आया था युवक
जनसंदेश न्यूज़
भदोही। कोरोना से मुक्त हो चुकी कालीन नगरी में शुक्रवार को एक युवक का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने पर हड़कम्प मच गया। मुंबई के साकी नाका से अपने गांव औराई थाना क्षेत्र के कलूटपुर में युवक आया था। जिसकी रिपोर्ट कोरोना संक्रमित पाए जाने पर क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया।
उक्त गांव निवासी युवक मुंबई में कपड़ा सिलाई का काम करता हैं। लॉकडाउन के कारण काम बंद हो गया तो एक पखवारे पहले पैदल ही घर के लिए निकल पड़ा। ट्रक और पैदल चलते हुए 28 अप्रैल को घर पहुंचा। बुखार और सर्दी के कारण गांव वालों ने भदोही शहर के महाराजा बलवंत सिंह राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसका सैंपल जांच के लिए बीएचयू भेजा गया।
शुक्रवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो हड़कंप मच गया। संक्रमित युवक को मण्डलीय अस्पताल मिर्जापुर स्थानांतरित कर दिया गया है। गांव को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए गांव वालों के बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी गई है। स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंच गयी हैं। सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि संक्रमित युवक के सभी परिवार की जाँच की जाएगी। आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया जाएगा।