दिव्यांजन लें यूडीआईडी कार्ड का लाभ, विभागीय कार्यालय या वेबसाइट ‘स्वावलंबनकार्ड.जीओवी.इन’ पर करा सकते हैं रजिस्ट्रेशन
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। दिव्यांगजनों के लिए भारत सरकार की ओर से विशिष्ट दिव्यांगता पहचान कार्ड (यूनिक एसएबिलिटी आईकार्ड) प्रोजेक्ट के तहत पहचान-पत्र बनाए जा रहे हैं। जिसमें सभी दिव्यांगजनों को एक खास पहचान संख्या के साथ यूडीआईडी कार्ड दिया जाता है। इसके लिए दिव्यांगजन आॅनलाइन ‘स्वावलंबनकार्ड.जीओवी.इन’ पर जानकारी लेकर सजह जनसेवा केंद्र जाकर पोर्टल पर पंजीकरण करा सकते हैं।
आॅनलाइन पंजीकरण में दिव्यांग प्रमाण-पत्र, एक फोटो, आधार कार्ड, आय प्रमाण-पत्र आदि लगाना होगा। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश कुमार मिश्र ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांगजनों के पास पहले से संबंधित अभिलेखों के साथ अपना रजिस्ट्रे्न कराएं। आॅनलाइन पंजीकरण होने पर सीएमओ उसका सत्यापन करेंगे। उसके बाद कार्ड भी आॅनलाइन जारी होगी। यह कार्ड संपूर्ण भारत में मान्य है।
उन्होंने बताया है कि विकास भवन के भूतल स्थित विभागीय कार्यालय में आवश्यक अभिलेख जमा कर मुफ्त पंजीकरण भी करा सकते हैं। अभिलेखों में आवेदक का नाम, माता-पिता का नाम, वैवाहिक स्थित में पति या पत्नी का नाम, आधार कार्ड, दिव्यांगता प्रमाण-पत्र, मोबाइल नंबर आदि देना होगा। इस बारे में कार्यालय के फोन नंबर 0542-2500693, 9450962223 पर भी संपर्क कर जानकारी ले सकते हैं।