देर शाम निकले डीएम व एसपी, कई गांवों से होम क्वांरटीन का उल्लंघन करते 32 को पकड़ा, सभी पर मुकदमा, क्वांरटीन सेंटर भेजवाया



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जिले में बाहर से आये बड़ी संख्या में विभिन्न गांवों के लोगों को कोरोना की रोकथाम के दृष्टिगत होम क्वांरटीन किया गया है। लेकिन लोग अभी तक इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं और इसका उल्लंघन कर रहे हैं। इसकी जानकारी होने पर सोमवार को डीएम नवनीत सिंह चहल और एसपी हेमंत कुटियाल के नेतृत्व में एसडीएम, सीओ और थानाध्यक्षों ने अभियान चलाकर जांच पड़ताल किया। 
डीएम नवनीत सिंह चहल और एसपी हेमंत कुटियाल ने लौंदा और सरने ग्राम में पहुंचकर अवलोकन किया। इस दौरान लौंदा गांव में होम क्वरंटीन किए गए रामकृत यादव उल्लंघन करते पाए गए। इसपर अधिकारियों ने उनके खिलाफ धारा 188, 269, 270 और आपदा अधिनियम 51 के तहत कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कराया। इसके अलावा एसडीएम, सीओ और थानाध्यक्षों की और से चलाये गए अभियान में कुल 32 लोग उल्लंघन करते पाए गए। 
इन सभी की विरुद्ध भी धारा 188, 269,270 व आपदा अधिनियम 51 में मुकदमा दर्ज किया गया। साथ ही सभी को धानापुर और सैयदराजा में बनाये गए क्वांरटीन सेंटर में लाकर 21 दिनों के लिए रख दिया गया है। डीएम ने गांवों में लगाये गए निगरानी समितियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है। सीडीओ डॉ एके श्रीवास्तव ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ अब सीधे मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार