दर्दनाक: कुएं से एक के बाद एक निकले नौ प्रवासी श्रमिकों के शव, मची सनसनी, बिहार और.....

बिहार और बंगाल के हैं सभी श्रमिक



जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। हैदराबाद की राजधानी तेलंगाना से एक हैरान और दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है। तेलंगाना के वारंगल जिले में एक कुएं से एक के बाद एक नौ श्रमिकों का शव निकाला गया। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं श्रमिकों के संबंधित से पूछताछ कर मामले की जानकारी में जुट गई। कुएं में मिले श्रमिक बंगाल और बिहार के बताये जा रहे हैं।
स्थानीय पुलिस के अनुसार उन्हें गीसुगोंडा मंडल के गोर्टेकुंटा इंडस्ट्रियल एरिया में बने एक कुएं के अंदर प्रवासी श्रमिकों के शव पड़े होने की सूचना मिली। जिसके बाद वें मौके पर पहुंचे तो पहले दिन कुएं से चार और दूसरे दिन पांच और शव निकाले गये है। यह पूरा मामला वारंगल के ग्रामीण इलाके का है। श्रमिक वहां कोल्ड स्टोरेज में काम करते थे। जो शव बरामद हुए है, उसमें बच्चों और महिलाओं के भी शव शामिल है। 
जिन लोगों का शव बरामद हुए है। उसमें सात बंगाल और दो बिहार के मजदूर है। जिसमें एक महिला और एक बच्चा शामिल है। लॉकडाउन के बाद रोजगार बंद होने से वें काफी परेशान थे। अपने-अपने गांव की जुगत में जुटे ये श्रमिक अचानक लापता हो गये थे। पुलिस के अनुसार कुएं से पहले पानी निकाला गया, फिर उसमें में एक के बाद एक नौ शव बरामद हुए।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार