दबंग कर रहे थे सड़क पर अतिक्रमण, एसडीएम ने खुद खड़े होकर चलवाया बुलडोजर
एसडीएम की मौजूदगी में अतिक्रमण हटा रास्ते को किया गया चालू
जनसन्देश न्यूज़
भदोही। भदोही कोतवाली क्षेत्र के पिपरिस गांव में अराजक तत्वों द्वारा दीवार बनाकर अवैध अतिक्रमण किया जा रहा था। हल्का लेखपाल घनश्याम वर्मा द्वारा मना करने के बाद भी मनबढ़ों द्वारा निर्माण कार्य जारी था। जिससे राहगीरों के सामने समस्या खड़ी हो गयी थी।
मामले की गम्भीरता को देखते हुए हल्का लेखपाल घनश्याम वर्मा ने उपजिलाधिकारी को अतिक्रमण के मामले से अवगत कराया और अपनी रिपोर्ट पेश की। रविवार को एसडीएम आशीष कुमार मिश्रा और शहर कोतवाल श्रीकांत राय दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर सड़क पर हो रहे अवैध निर्माण को जेसीबी मशीन द्वारा गिरा दिया गया। इस संबंध में उपजिलाधिकारी आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि कुछ लोगों द्वारा सड़क की जमीन पर अतिक्रमण किया जा रहा था, बार बार मना करने के बाद भी कोई असर नही हो रहा था। जेसीबी मशीन द्वारा अवैध निर्माण हटा दिया गया है। सड़क अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया हैं। दोषियों पर कानूनी कार्यवाही की जा रही हैं।