दारु पर मार, अउर सोशल डिस्टेंस तार-तार हो गईल, बोतल को लगा चूमने 


दुकानों का सील खुलवाने को आबकारी कार्यालय पर पहुंच गये अनुज्ञापी

जनसंदेश न्यूज़
बलिया। लॉकडाउन के दौरान सोमवार को बलिया मे शराब की दुकानें खुली। यहां लोगों की भीड़ लग गयी। राशन की दुकान से ज्यादा शराब की दुकानों पर भीड़ देखने को मिली। अंग्रेजी, बियर व देशी शराब की दुकानों पर जमकर भीड़ लगी रही। 
मजे की बात यह रही कि लोग फेस पर मॉस्क और गमछा लगाकर लाइन में खड़े थे, ताकि उन्हे कोई पहचान ना पाये। नगर क्षेत्र के रेलवे स्टेशन रोड, चित्तू पांडेय चौराहा मार्ग, कदमतर, इन्दु बेदूआ मार्केट, पशु अस्पताल रोड आदि जगहों पर स्थित शराब की दुकानों पर जमकर भीड़ लगी रही। डीएम के आदेश के बाद जब 11 बजे तक शराब की दुकानें नही खुली तो कुछ अनुज्ञापी आबकारी कार्यालय भी पहुंच गये। वहां मीडिया भी पहुंच गयी। सवाल यह था कि लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानो को सील कर दिया गया था। उस समय आबकारी विभाग ने यह कहा कि स्टॉक मिलाकर दुकानों को सील किया गया है, लेकिन बिना स्टाक मिलाए ही दुकानो का सील खोल दिया गया।
बोतल को चुमने लगा शराबी 
बलिया। इतने दिनो के बाद मिले हो, कहकर एक शराबी शराब की बोतल को गले लगाकर चुमने लगा। यह देख आस-पास मौजूद लोग मुस्कुराने लगे।





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार