चोरी की बाइक के साथ भागने की फिराक में था आरोपी, पुलिस ने दबोचा
जनसंदेश न्यूज़
अतरौलिया/आजमगढ़। क्षेत्र में लगातार होती रही बाइक चोरी के दृष्टिगत एसपी द्वारा बाइक चोरों की गिरफ्तारी हेतु दिये गये आदेश के अनुपालन के क्रम में पुलिस ने बुधवार को एक बाइक चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया।
सूचना के मुताबिक प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया हिमेन्द्र सिंह को बुधवार को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चोरी की बाइक के साथ एक अभियुक्त कहीं जाने की फिराक में है। प्राप्त सूचना पर मखनहा गांव से आरोपी मुकेश शिल्पकार निवासी मखनहा को चोरी की सुपर स्पलेंडर मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए चालान न्यायालय कर दिया।