चंदौली में कोरोना की बड़ी छलांग, पांच नये मरीज आये सामने, चकिया तहसील में तीन.......
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद में अब धीरे-धीरे कोरोना ने पांव पसारना शुरू कर दिया है। मंगलवार की शाम सूचना विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार जनपद में मंगलवार को पांच नये कोरोना संक्रमित मिले है। जिसमें तीन मरीज ऐसे है जो पूर्व में आये कोरोना संक्रमित मरीज की संम्पर्क में आने से हुए है। जो एक साथ मुंबई से वापस आये है। जिसमें पहला भीषमपुर गांव निवासी युवक, दूसरा बरहनी ब्लाक के भोखरी सैयदराजा निवासी और तीसरा नियमताबाद के मैनुद्दीनपुर के है।
वहीं दो अन्य मरीजों में एक मरीज शहाबगंज ब्लाक भूसीकृतपुरवां में मुंबई से आया व्यक्ति है। वहीं एक अन्य व्यक्ति कार द्वारा मुंबई से भीषमपुर गांव में आया हुआ था। इस प्रकार जनपद में मरीजों की संख्या 12 हो गई। प्रशासन द्वारा इन सभी के कान्टैक्ट ट्रेसिंग की कार्रवाई शुरू करते हुए गांव को हॉट स्पॉट बना दिया गया है।