चंदौली में अवैध रूप से चल रहे अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, संचालक अस्पताल में ताला जड़कर हुआ फरार
सीएचसी के सामने ही अवैध रूप से अस्पताल चला रहा झोला छाप
घटना के तुरंत बाद अस्पताल में ताला जड़ फरार हो गया संचालक
जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने स्थित अवैध रूप से चल रहे अस्पताल में मंगलवार को प्रसव के दौरान हुई लापरवाही के चलते जच्चा-बच्चा की मौत हो गई। घटना के बाद से अस्पताल में ताला जड़ संचालक फरार है। घटना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पर तरह-तरह के सवालिया निशान लग रहे हैं।
क्षेत्र के नरौली गांव निवासी अमित सिंह की पत्नी गरिमा सिंह को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी के सामने स्थित अवैध रूप से चल रहे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी प्रसव के दौरान हालत बिगड़ गई। जब तक तथाकथित डॉक्टर कुछ समझ पाते, उसकी नवजात शिशु के साथ ही मौत हो गई। मृतका के रिश्तेदार संदीप सिंह ने बताया कि गरिमा की नियमित जांच एवं इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत एक स्टाफ नर्स के यहां हो रही थी। लेकिन प्रसव को लेकर कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए परिवार के लोगों ने उसे सीएचसी के सामने ही एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां नवजात को जन्म देने के साथ ही उसकी मौत हो गई।
इस घटना के बाद संचालक सुरेश अस्पताल में ताला बंद कर फरार हो गया। उधर परिवार के लोग फिलहाल मृतका के दाह संस्कार में जुट गए हैं। लेकिन घटना को लेकर परिजनों सहित ग्रामीणों में स्वास्थ्य विभाग के प्रति गहरा आक्रोश व्याप्त हो गया है। इस संदर्भ में सीएचसी अधीक्षक डॉ जेपी गुप्ता का कहना है कि कस्बे में इस तरह के कई फर्जी अस्पताल चल रहे हैं। इन सबके विरुद्ध अभियान चलाकर कार्यवाई की जाएगी। जबकि थाना प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने ऐसी किसी जानकारी से इंकार किया है। किंतु इसके साथ ही यह भी कहा कि यदि परिजनों ने तहरीर दी तो जांच कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।