चंदौली के फौजी की जौनपुर में ट्रैक्टर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत



जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर/मड़ियाहूं। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के शीतलगंज बाजार स्थित मोकलपुर तिराहे पर सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार एक फौजी की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने फौजी के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। ग्रामीणों द्वारा रोके गए ट्रैक्टर को पुलिस ने कब्जे में ले लिया। जबकि चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद चंदौली के गोपालपुर निवासी जफरुद्दीन खान पुत्र वकील अपनी बाइक से मड़ियाहूं से जौनपुर जा रहा था। जैसे ही शीतलगंज बाजार के मोकलपुर तिराहे पर पहुंचा मोकलपुर की तरफ से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आ गया। टैक्टर उसे रौंदते हुए कुछ दूर तक घसीट ले गया जिससे फौजी की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों ने सूचना कोतवाली मड़ियाहूं को दिया। आधे घंटे बाद पहुंची कोतवाली पुलिस ने बीच तिराहे पर फौजी के मौत से दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गई थी।
पुलिस ने कड़ी मशक्कत से रास्ते को खुलवा कर फौजी के शव को अपने कब्जे में लेते हुए कोतवाली ले आई और लिखा पढ़ी करने के बाद शव को मर्चरी हाउस भिजवाया। साथ ही ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया है ट्रैक्टर का चालक मौके से फरार हो गया है। सूचना पर पहुंचे अधिकारी विजय सिंह ने चश्मदीदों से फौजी के मौत के बारे में जानकारी लिया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार