चंदौली के अमरा निवासी कोरोना संदिग्ध की बीएचयू में इलाज के दौरान मौत, गर्भवती पत्नी सहित.....
जिला प्रशासन गर्भवती पत्नी सहित परिवार के छह सदस्यों को क्वांरटीन वार्ड में किया भर्ती
गांव के अन्य व्यक्तियों की कांट्रैक्ट ट्रेसिंग द्वारा की जा रही पहचान
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद के धानापुर ब्लाक के अमरा गांव निवासी कोरोना संदिग्ध 30 वर्षीय एक व्यक्ति की बीएचयू में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद जिला प्रशासन ने इनके परिवार से इनकी गर्भवती पत्नी सहित कुल छह लोगों का कांट्रैक्ट लोगों को क्वांरटीन वार्ड में भर्ती करने के साथ इनका सैंपल जांच हेतु लिया। इसके साथ ही जिला प्रशासन ने अन्य लोगों की पहचान कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई।
ज्ञातव्य हो कि धानापुर के अमरा निवासी 30 वर्षीय व्यक्ति बीते 15 मई को नासिक महाराष्ट्र से लौटा था। जिसके बाद कोरोना लक्षणों के आधार पर इन्हें 27 मई को बीएचयू में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान बीते 28 मई को इनकी मौत होने की सूचना लगते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
जिला प्रशासन इनके परिवार से गर्भवती पत्नी सहित इनके तीन नाबालिग बच्चे और माता-पिता को क्वांरटीन वार्ड में भर्ती कर जांच हेतु इनका सैंपल ले लिया है। इसके साथ ही उनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की भी पहचान शुरू कर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है।