चलते-चलते आग का गोला बन गई ट्रक, चालक-खलासी ने कूद कर बचाई जान
जनसंदेश न्यूज़
घूरपुर/प्रयागराज। घूरपुर के गौहनिया स्थिति एक पेट्रोल पंप के सामने हाइवे पर बुधवार के सायंकाल तेज रफ्तार में जा रही डीसीएम भार वाहन मे अचानक आग लग गई। जिससे हड़कंप मच गया। चलती गाड़ी में आग लग जाने से चालक-खलासी ने गाड़ी से कूद कर अपनी जान बचाई।
घूरपुर थाना क्षेत्र के गौहनिया हाइवे पर रीवा तरफ से आ रही डीसीएम भार वाहन के इंजन मे अचानक आग लग गई। पल भर में ही आग ने विकराल रुप धारण कर लिया। धुआं के साथ ही आग की लपटों से वाहन घिर गई। वाहन चालक व खलासी वाहन को मौके से कूद कर भाग निकले। मौके पर स्थानीय लोगों के सहयोग से पहुंची पुलिस ने पास में लगे समर्सेबिल पम्प चला कर आग पर काबू पाया। तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। इस दौरान काफी देर तक यातायात बाधित रहा।