चकिया के इस गांव के निवासी ऑटो चालक के साथ मुंबई से लौटा था चंदौली का कोरोना पॉजीटिव, पूरा गांव हुआ सील, परिवार क्वांरटाइन



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। चंदौली का कोरोना पॉजीटिव मरीज चकिया विकासखंड के भीषमपुर गांव निवासी ऑटो चालक के साथ बैठकर महाराष्ट्र से लौटा था। इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों को लगते ही तत्काल गांव में पुलिस व स्वास्थ विभाग की टीम पहुंच गई। जहां स्वास्थ कर्मियों ने ऑटो चालक को जिला अस्पताल के क्वांरटाइन वार्ड में भर्ती करते हुए सैंपल लेकर जांच हेतु भेज दिया। इसके साथ ही परिवार के 12 सदस्यों को होम क्वांरटाइन कर दिया। इसके साथ ही पुलिस ने ग्राम प्रधान अरविंद गुप्ता के साथ मिलकर गांव में जाने वाले सारे मार्गों को सील कर दिया गया। 
ज्ञातव्य हो कि बबुरी थाना क्षेत्र के सुरौली ग्राम पंचायत के राजस्व गांव मैनुद्दीनपुर में पिछले दिनों मुम्बई से आए एक व्यक्ति के जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजीटिव मिलने के बाद पूरे जनपद में हड़कंप मच गया था। युवक को तत्काल क्वांरटाइन वार्ड में भर्ती करने के साथ ही युवक के कांट्रेक्ट में आने वाले सभी लोगों की खोजबीन शुरू कर दी गई। जहां पता चला कि कोरोना पॉजीटिव युवक भीषमपुर निवासी श्यामलाल पाल उर्फ मंटू पाल के साथ महाराष्ट्र के थाना काशीमिरा जिला ठाणे रहकर ऑटो का संचालन करता था। 
जहां से बीते 11 मई को भीषमपुर निवासी युवक के ऑटो से ही कोरोना पॉजीटिव युवक व चंदौली के जगदीश सराय निवासी अजय कुमार सिंह आये थे। इसकी सूचना जैसे ही प्रशासनिक अधिकारियों को लगी तत्काल गांव में पुलिस व स्वास्थ्य कर्मियों की टीम पहुंच गई। और ऑटो चालक श्यामलाल उर्फ मंटू को जिला अस्पताल के क्वांरटीन वार्ड में भर्ती करते हुए उसका सैंपल जांच हेतु भेज दिया गया। वहीं उसके परिवार में माता-पिता, दो भाई, एक भाभी, पत्नी, दो बहन व चार छोटे बच्चे सहित 12 लोगों को होम क्वांरटाइन कर दिया गया। वहीं प्रधान अरविंद के साथ मिलकर पुलिस ने गांव में आने-जाने वाले सारे मार्ग को सुरक्षा की दृष्टि से सील कर दिया है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार