भोर में शौच के लिए रेलवे पटरी किनारे गया था युवक, ट्रेन की चपेट में आने से मौत



जनसंदेश न्यूज 
दिलदारनगर/गाजीपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन के पश्चिम तरफ गुरुवार की सुबह सात बजे डाउन लाइन किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्टेशन के मेमो पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जें में लेकर शिनाख्त में जुट गई। शव की पहचान कस्बा के वार्ड छह शकुंतला नगर निवासी सुरेंद्र कुमार उर्फ सोनू (30) के रूप में पिता संतराम ने की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
पिता संतराम ने बताया कि पुत्र सुरेंद्र भोर में शौच के लिए घर से निकला था लेकिन देरी होने पर हम लोग उसकी खोजबीन करने लगे। इसी बीच सूचना मिली कि डाउन लाइन किनारे एक युवक का शव मिला है, जिसे जीआरपी ले गयी है। तत्काल परिजनों संग चौकी पहुंचा और शव देखा तो शव की पहचान मेरे पुत्र सुरेंद्र के रूप में हुई। डाउन लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आने से पुत्र मौत हो गयी। पति की मौत से प्रियंका का रो-रो कर बुरा हाल था। सुरेंद्र अपने पीछे एक पुत्र और पुत्री छोड़ गए।दो भाइयों में यह छोटे थे। चौकी प्रभारी दिलीप सिंह ने बताया कि शव का शिनाख्त होने के बाद पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार