बनारस में कोरोना के तीन नये केस, दो महिला वैज्ञानिक के परिवार से और एक जमात से संबंधी

केजीएमयू लखनऊ से प्राप्‍त 44 रिपोर्ट में 5 की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली


दो लोगाें की दूसरी रिपोर्ट भी कोरोना पाॅॅॅॅजीटिव



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। शहर में रविवार को कोविड-19 के तीन नये केस सामने आये। केजीएमयू लखनऊ भेजे गये 45 सैंपल में 44 रिपोर्ट प्राप्त हुई। जिसमें 5 की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली। लेकिन इसमें दो केस ऐसे भी थे, जिनकी रिपीट सैंपलिंग में भी रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। इस तरह शहर में अब कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64 हो गई। 
जिलाधिकारी के अनुसार जिन पांच लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। उनमें दो लोगों की रिपोर्ट दूसरी बार में भी पॉजीटिव मिलीं है। वहीं 3 नए पॉजिटिव केस में एक का संबंध तबलीगी जमात के व्यक्ति के प्राइमरी कांटेक्ट से संपर्क के कारण हुआ था। यह मदनपुरा के 75 वर्षीय व्यक्ति हैं जो कर्नाटक निवासी जमाती के संपर्क में आए हुए अन्य साथी नमाजी व्यक्ति के संपर्क में आये थे। ये मदनपुरा हॉटस्पॉट के क्षेत्र के हैं। इस प्रकार जमात से संबंधित पॉजिटिव केस अब बढ़कर 18 हो चुके हैं।
वही दो अन्य नए पॉजिटिव केस बीएचयू की महिला साइंटिस्ट के घर के लोग हैं। इनमें से एक उनका 1 वर्षीय पुत्र तथा दूसरे उनके 66 वर्षीय पिता हैं। ये दोनों भी पूर्व से चिन्हित हॉटस्पॉट से ही संबंधित है। इनको महिला साइंटिस्ट के साथ ही बीएचयू के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने बताया कि प्राप्त 44 रिपोर्ट में ही 16 ऐसे लोगों की रिपोर्ट भी प्राप्त हुई है, जिनकी रिपीट सैंपलिंग की गई की गई थी। इस में 2 पॉजिटिव व 14 नेगेटिव रिजल्ट प्राप्त हुए हैं। इनमें से 4 ऐसे लोग हैं जिनका सेकंड सैंपल भी नेगेटिव पाया गया है। अब इन चार लोगों को आज अस्पताल से छोड़ दिया जाएगा। इन चार में पांडे हवेली का एक 19 वर्षीय लड़का तथा 3 जमात के हुए लोग शामिल हैं जो पूर्व में कोरोना नेगेटिव से कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। इन चारों का संबंध मदनपुरा के हॉटस्पॉट से है। इन 3 जमात के लोगों को फिलहाल शिवपुर में ही अलग मेडिकल क्वारंटाइन में रखा जाएगा।
बता दें कि अब बनारस में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 64 हो गई है। जिसमें 1 की मृत्यु और 9 केस कल तक डिस्चार्ज हो गए थे। आज 4 और डिस्चार्ज हो जाएंगे। इस प्रकार कुल 64 में से 14 कम करते हुए 50 लोग एक्टिव कोरोना केस बचेंगे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार