बनारस में बढ़ रही मुश्किलें, कोरोना के चार नये केस आये सामने, किरायेदार हुए संक्रमित



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। शहर में मंगलवार को कोरोना के चार नये केस सामने आये। केजीएमयू, लखनऊ भेजे गये 87 सैम्पल में प्राप्त हुए 85 की रिपोर्ट में चार नये संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई। अन्य 81 केस नेगेटिव आये है। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने इसकी पुष्टि की। 
जिलाधिकारी के अनुसार जांच के लिए जो 87 सैम्पल भेजे गये थे। उसमें कांटेक्ट ट्रेसिंग के 52, ईएसआईसी फ्लू ओपीडी के 15, बीएचयू के 20 सैम्पुल शामिल थे। जो नये केस सामने आये है। उसमें 2 का सम्बन्ध चंदुआ छित्तूपुर के पॉजिटिव आये मरीज के प्राइमरी कांटैक्ट से तथा अन्य 02 काजीपुरा के पॉजिटिव मरीज के किरायेदार हैं। इस प्रकार जनपद में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 68 हो गयी है। इस प्रकार जनपद में इस समय कुल 54 एक्टिव केस हैं।


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार