बनारस के इस इलाके में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, मौके से पांच गिरफ्तार, दो बालाएं भी शामिल 


- पांडेयपुर स्थित यशोदा नगर कालोनी में हो रहा था सेक्स रैकेट का संचालन 


-  पूर्व  में पहड़िया  संजय नगर कॉलोनी में देह व्यापार का हुआ था पदार्फाश 
रवि प्रकाश सिंह 
वाराणसी। पांडेयपुर-लालपुर मार्ग स्थित यशोदा नगर कालोनी में रविवार को देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिसिया छापेमारी में दो महिला समेत पांच को मौके से हिरासत में लिया। पुलिस सेक्स रैकेट के अन्य सोर्स की छानबीन करने में जुट गई है। पुलिससिया पूछताछ में पता चला कि मकान सुजीत जायसवाल का है।  पकड़ी गई युवतियांं यहां किराये पर रहती थीं।
 पिछले कई दिनों से देह व्यापार का संचालन हो रहा था। इस बात की भनक जैसे ही कैंट थाना पुलिस को लगी पांडेयपुर चौकी इंचार्ज राजकुमार पांडेय ने छापेमारी की योजना बनाई। पहुंच गए उक्त स्थान पर जहां ये जिस्मफरोसी का धंधा गुलजार हो रहा था।


मौके पर आपत्तिजनक स्थिति को देख वे उन्हें भरोसा नहीं हुआ कि लॉकडाउन में कैसे इसे संचालित किया जा रहा है। इसके बाद उन्होंने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया ताकि ओरापियों को हिरासत में लिया जा सके। हरी झंडी मिलते और फोर्स पहुंचने के बाद छापेमारी की कार्रवाई हुई। मौके से दो युवतियां और तीन पुरूष पकड़े गए। 



 आसपास के लोगों की माने तो यहां आये दिन अनजान लोगों का आना जाना लगा रहता था। शक तो पहले से ही था लेकिन पुख्ता सबूत नहीं होने की वजह से कोई शिकायत करने से बच रहा था। लेकिन अब यहां आने जाने का दौर ज्यादा होने लगा तो लगा कि दाल में कुछ काला है। इसके बाद पुलिस को सूचना देकर मामले से अवगत कराया गया। 
इससे पूर्व बीते फरवरी माह में पहड़िया की संजय नगर कॉलोनी में देह व्यापार का पदार्फाश हुआ था। सूचना पर पुलिस पहुंची तो तीन युवतियां छत से कूद गईं। तीन मंजिला मकान की छत से कूदने के कारण एक युवती की मौत हो गई थी। तलाशी के दौरान पुलिस को विदेशी पासपोर्ट भी मिले जिससे पता चला कि यहां विदेशी युवक युवतियों का भी आना जाना था। 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार