बढ़ रही है कोरोना की दहशत, पति-पत्नी समेत सात और मिले कोरोना संक्रमित, अब कुल 43 केस, जौनपुर भेजे गये मरीज


36 एक्टिव केसो के कारण प्रशासन हलकान


संक्रमित मरीजों का गांव हुआ हॉटस्पाट

जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। जिले में कोरोना वायरस ने पैर पूरी तरह से पसारना शुरू कर दिया है। कोरोना संक्रमितों का मिलना लगातार जारी है। मंगलवार को दो महिला सहित सात और लोगों की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद प्रशासन की बेचैनी बढ़ गई है। मात्र दस दिनों के अन्दर ही पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 43 हो गई है। इन सात मरीजों को लेकर जिले में अब कोरोना के 36 एक्टिव केस हो गये है। जिला प्रशासन हॉटस्पॉट बनाना शुरू कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा इन इलाकों में संपर्क में आए लोगों को चिन्हित करने का कार्य शुरू कर दिया गया है। सेनेटाइजेशन के अलावा संबंधित परिवारों को क्वारंटीन कराया जा रहा है। टीम ने क्षेत्र के लोगों का सैंपल लेने का काम शुरू कर दिया है।
बता दें कि जिले में विगत बुधवार को चार गुरूवार को दो तथा शुक्रवार को तेरह रविवार को सात, सोमवार को एक तथा मंगलवार को सात संक्रमित मरीज मिले है। पिछले 10 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्या 43 पहुंच गई है। जिसमें एक युवक की बीते दिनों सड़क दुर्घटना में मौत भी हो गई है। शुक्रवार को अब तक के सबसे ज्यादे केस सामने आए है। लेकिन मंगलवार को सात और कोरोना मरीज मिलने से जिला प्रशासन के माथे पर पसीना ला दिया है। 
एसीएमओ केके वर्मा ने बताया कि जिले में लगातार विभिन्न प्रांतों से आए लोगों की  सैंपलिग कराई जा रही है। वाराणसी एवं गोरखपुर लैब में अब तक पौने दो हजार के करीब सैंपल भेजा जा चुका है। जिसमें अधिकांश रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। इसके अलावा अभी करीब ढ़ाई सौ से ज्यादा सैंपल की जांच आना बाकी है। जिसमें से अधिकांश प्रवासी कामगार है जो अन्य प्रांतों से आए है। फिलहाल छह मरीज पूरी तरह स्वस्थ भी हो चुके है। 
बताया कि जो भी संक्रमित मिले है उनमें ज्यादातर प्रवासी कामगार है। पुष्टि किया कि जिलें में सात और कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले है। बताया कि जखनियां ब्लाक के भुड़कुड़ा में दो, सदर ब्लाक के खालिसपुर गांव, रेवतीपुर बेमुआ गांव एक-एक महिला, कासिमाबाद के गठियां गांव में एक, सभी मरीजों को इलाज के लिए जौनपुर जिले के सीएचसी चांदपुर अस्पताल भेजने की तैयारी चल रही है। 
यह सभी मरीजों का स्वैब 14 मई को जांच के लिए भेजा गया था। यह प्रवासी जिले में 11 एवं 12 मई को आएं थे जिनको क्वारटींन किया गया था। लगातार मरीजों की संख्या मिलने से सभी लोगों को सावधानी बरतनी आवश्यक है। आगे बताया कि अब इनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हिंत कर सैंपल कराए जाएंगें।
पति-पत्नी मिले कोरोना पॉजीटिव
सुहवल। थाना क्षेत्र बेमुआ गाँव निवासी एक युवक का कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद ग्रामीणों में हडकंप मच गया। पुलिस ने युवक के डेरे को चारों तरफ से बांस बल्लियां एवं रस्सियों से सील कर दिया। बता दे कि बेमुआ गाँव निवासी युवक अपनी पत्नी के साथ 13 मई को मुंबई से अपने गांव बेमुआ निजी टैंपों से सड़क मार्ग से आया था। उसके बाद दोनों बाइक से जिला मुख्यालय स्थित रेलवे जोनल ट्रेनिंग सेंटर में जांच के लिए पहुंचे। जहां रिपोर्ट संदिग्ध मिलने पर दोनों पति-पत्नी को सेवराईं के विद्यालय में क्वराटींन कर दिया गया था। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार