बढ़ रहा है कोरोना का ग्राफ, एक और प्रवासी संक्रमित, मचा हड़कंप, संबंधित गांव सील
जिले में कोरोना के 19 एक्टिव केस
जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। देश में लॉकडाउन के चलते विभिन्न राज्यों के महानगरों में फंसे लोगों के आने से जिले में कोरोना का कहर शुरू हो गया है। रविवार को मुंबई से आए एक और प्रवासी कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम पॉजीटिव मरीज को इलाज के लिए वाराणसी पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय अस्पताल भेजी है। वहीं संबंधित संक्रमितों के संपर्क में आए लोंगो को चिन्हिंत करने में जुट गई है।
मुंबई से लगातार जनपद में आ रहे प्रवासियों के कोरोना पॉजीटिव मिलने से जिला प्रशासन के सामने संकट आ गई है। बावजूद जिला प्रशासन पूरी सतर्कता से सभी प्रवासियों की जांच कराने के बाद संक्रमित मिलने पर उनकी मदद करने में जुटी हुई है। आपको बता दें कि विगत 14 मई को मनिहारी ब्लाक स्थित गुरैनी गांव के प्रवासी को जखनियां स्थित क्वारंटीन सेंटर में रखा गया था। जिसका स्वैब टेस्ट के लिए बीएचयू वाराणसी भेजा गया था।
सोमवार को रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद जिले में कोरोना पॉजीटिव की संख्या बढ़कर 36 हो गई है। हालांकि जिले में फिलहाल में 29 एक्टिव मरीज है। जिनका इलाज वाराणसी हास्पिटल में चल रहा है। छह मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके है। साथ ही एक कोरोना पॉजीटिव मरीज की सड़क दुर्घटना में मौत हो चुकी है जिसका दाह संस्कार भी हो गया है।
नोडल अधिकारी एसीएमओ डा.उमेश कुमार ने बताया कि नये कोरोना मरीजों में मनिहारी के गुरैनी का क्वांरटीन सेंटर में रखा मरीज की रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। इलाज के लिए वाराणसी पंडित दिनदयाल उपाध्याय अस्पताल में भेजा गया है।