बड़हल तोड़ने की विवाद ने दो समुदाय हुए आमने-सामने, चले गोली-गड़ासे, गुजरात से लौटा होम क्वांरटीन युवक गंभीर
जनसंदेश न्यूज़
मनिहारी/गाजीपुर। शादियाबाद थाना क्षेत्र दुर्गविजय राय में बड़हल तोड़ने को लेकर विवाद में दो समुदायों में जमकर मारपीट हुई। जहां एक पक्ष ने तमंचे व गड़ासे से तीन युवक पर वार कर जख्मी कर दिया। जिसमें गोली लगने से गम्भीर युवक होम क्वारंटीन था। वह कुछ ही दिन पूर्व गुजरात के सूरत शहर से आया था।
जानकारी के मुताबिक बुधवार को विमिलेश यादव 22 पुत्र तहसीलदार यादव घर से बाहर निकले थे। जहां कुछ युवक पेड़ से बड़हल तोड़ रहे थे। जब उन युवकों को मना किया तो खुन्नस खाएं इन मनबढ़ युवकों ने देख लेने की धमकी देकर गांव से लड़के बुलाने चले आए। इधर इन मनबढ़ युवक की बात पर सतर्कता के तौर पर गांव से चार पांच लोग जुट गए। कुछ ही देर बाद, विमिलेश और उनके साथी पर लाठी डंडा और तमंचे से लैस होकर दूसरे समुदाय के लोगों ने धावा बोल दिया।
तमंचे से फायर में विमिलेश घायल हो गया हैं। साथ ही दो अन्य प्रमोद यादव पुत्र रामगुन यादव, राजू पुत्र जमधारी घायल को पुलिस इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा है। उधर घटनास्थल पर थाना प्रभारी सुदेश कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा राम बहादुर सिंह, एसपी पीआरओ चन्द्र प्रकाश शुक्ला मौके पर पहुंच जांच ने जुट गये है। थानाध्यक्ष ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। लेकिन घटना में शामिल सभी लोगों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।