बारिश से बचने के लिए आम के पेड़ की छांव में खड़े हुए किशोर-किशोरी, आकाशीय बिजली से दोनों की मौत
जनसंदेश न्यूज़
सिकन्दरपुर/बलिया। थाना क्षेत्र के मालदह गांव में रविवार की दोपहर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक बालक व एक बालिका बुरी तरह से झुलस गए। आस-पास मौजूद लोगों ने उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मालदह गांव निवासी सुधांशु कुमार पुत्र ईश्वरचंद (14) अपने बगल के घर के ही कुमारी प्रगति पुत्री डॉ. विद्यासागर (10) के साथ खेत के तरफ घूमने के लिए गए थे। इसी दौरान बारिश होने लगी तो वह खेत के समीप ही आम के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। इसी बीच तेज आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और दोनों उसकी चपेट में आकर झुलस गए।
आस-पास मौजूद लोग आवाज सुनकर घटनास्थल की तरफ दौड़े, जहां दोनों गिरे हुए थे। आनन-फानन में उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्दरपुर इलाज के लिए लाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना से गांव में कोहराम मचा है। उनके परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल है।