अमेरिका में कोरोना पीड़ितों की इलाज कर रहे भारतीय की हुई मौत, परिवार के पांच सदस्य पॉजीटिव, गृहनगर में शोक
जनसंदेश न्यूज़
करछना/प्रयागराज। अमेरिका के शिकागो में रह रहे करछना के मूल निवासी चिकित्सक डा. सिद्धार्थ सिंह 57 की कोरोना के कारण मौत हो गयी। यह सूचना गांव में मिलते ही उनकी परिवारीजन तथा शुभेच्छु शोक में डूब गये। सिद्धार्थ के पिता डा. रघुराज सिंह समेत पांच परिवारीजन भी कोरोना पाजिटिव पाये गये है। सभी का अमेरिका के वाशिगंटन डीसी में इलाज चल रहा है।
डा. रघुराज सिंह ग्वालियर मेडिकल कालेज से 5 दशक पहले एमबीबीएस की पढाई कर ग्वालियर में ही जिला अस्पताल में सेवाएं दे रहे थे। 1972 में वह अमेरिका के न्यूयार्क में चले गये जहां सरकारी अस्पताल में न्यूरो सर्जन बन सेवा देने लगे। कुछ वर्षाे बाद पत्नी और बच्चों को साथ ले गये और वहीं बस गये। डाक्टर सिद्धार्थ की पैदाइश करछना स्थित उनके पैतृक घर में हुयी थी। वह भी अमेरिका में पढाई के बाद डाक्टर बन गये और शिकागो स्थित एक सरकारी अस्पताल में नियुक्त हुये।
कोरोना मरीजों के इलाज के दौरान ही वह भी संक्रमित हो गये। शिकागो से कुछ दिन पहले पिता से मिलने न्यूयार्क गये थे। दो दिन बाद वहां से शिकागो लौटे और उनके पिता और मां शीला सिंह भी कोरोना से संक्रमित हो गये। दूसरे दिन शिकागो पहुंचे सिद्धार्थ की पत्नी और दोनों बच्चे भी कोरोना से पाजिटिव पाये गये। इलाज के पांचवें दिन डाक्टर सिद्धार्थ की मौत हो गयी। जिसकी जानकारी उनके गांव करछना पहुंचते ही परिवारीजनों व शुभेच्छुओं में शोक की लहर दौड़ गयी।