अहमदाबाद से आया-कोरोना लाया, एक और ग्रीन जोन वाले जनपद में मिला पहला कोरोना पॉजीटिव
पांच मई को आया युवक कोरोना पाजिटिव
जनसंदेश न्यूज़
बलिया। जनपद अंतर्गत तहसील बैरिया के चांद दियर गांव निवासी एक युवक कोरोना पॉजिटिव निकला है। वह अहमदाबाद से जौनपुर ट्रेन संख्या 09455 से चार मई को पहुंचा था। जौनपुर से बलिया रोडवेज की बस से पांच मई को पहुंचा।
बलिया पहुंचने पर डीएवी इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन करवाया गया। सात मई को सैंपल लिया गया, जिसका रिजल्ट पॉजिटिव सोमवार की सुबह आया। युवक को कोविड केयर फैसिलिटि में ले जाया जा रहा है। जो व्यक्ति इनके साथ क्वारंटाइन सेंटर पर रहे थे, उनको पुनः इनस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन करते हुए सैंपलिंग की कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि बलिया अभी ग्रीन में है।