अधिवक्ता ने की सीएम से की आर्थिक सहायता की मांग
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोरोना संकटकाल में अधिवक्ता रतनदीप सिंह ने सीएम से आर्थिक सहायता की मां की है। शासन द्वारा नियंत्रित वेलफेयर फंड के मद से आर्थिक सहायता की मांग करते हुए रतनदीप ने अधिवक्ताओं की आर्थिक समस्या से अवगत कराया।
अधिवक्ता रतनदीप ने कहा कि वर्तमान परिवेश में कोरोना महामारी से उत्पन्न आर्थिक मंदी से समस्त भारतीय समाज प्रभावित हैं। चूंकि हम सभी अधिवक्ता है और अधिवक्ता की कमाई निश्चित रुप से दैनिक कार्य के मुताबिक बहुतायत रुप से निर्भर करती है। कहा कि 65 प्रतिशत अधिवक्ताओं की रोजी-रोटी उनके नित्यप्रतिदिन के कार्यों से चलता हैं। लेकिन लॉकडाउन के कारण न्यायालय बंद होने से अधिवक्ताओं के समझ गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है, जिसका निवारण आप द्वारा किया जाना समाज और देशहित में होगा।
कहा कि अधिवक्ता कल्याण कोष जिसमें अधिवक्ताओं का वकालतनामा व अन्य मद का कोर्ट फीस मद में लगाये टिकट से करोड़ों रुपया उत्तर प्रदेश सरकार के पास निष्प्रयोज मद के रूप में पडा हुआ हैं। जिसमें से आर्थिक सहायता दिया जाना अधिवक्ता समाज के हित में होगा। उन्होंने सीएम योगी आदित्यनाथ का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अधिवक्ता कल्याण कोष के रुपयों से अधिवक्ता समाज को आर्थिक सहायता दिये जाने संबंधी आदेश संबंधित विभाग को दिये जाने की अपील की।