अधीक्षण अभियंता पर रपट दर्ज कराने पर बिफरे अभियंता, एफआईआर निरस्त न होने पर दी आंदोलन की चेतावनी



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत परिषद अभियंता संघ वाराणसी की भिखारीपुर स्थित हाईडिल कालोनी परिसर में शनिवार को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हुई सभा में वक्ताओं ने अधीक्षण अभियंता डीके त्यागी के विरुद्ध मथुरा के बलदेव थाने में रपट दर्ज कराने की कड़े शब्दों में निंदा की। चेतावनी दी कि यदि दर्ज हुई एफआईआर को अविलम्ब निरस्त नहीं किया गया तो अभियंता आंदोलन की राह पकड़ने को बाध्य होंगे।
पूर्वांचल उपाध्यक्ष चंद्रशेखर चौरसिया ने कहा कि सभी टेंडर प्रक्रिया विभागीय निविदा समिति द्वारा नियमानुसार की जाती है। निविदा का निस्तारण सक्षम समिति द्वारा सामूहिक रूप से किया जाता है। लिहाला, किसी भी प्रकार की अनियमितता की कोई गुंजाइश नहीं रहती है। इससे यह प्रतीत होता है कि शीर्ष प्रबंधन द्वारा जानबूझकर अभियंताओं एवं विभाग की छवि धूमिल करने के लिए कुत्सित प्रयास किया गया। जिसके कारण समस्त अभियंताओं में शीर्ष प्रबंधन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। 
सहायक सचिव पूर्वांचल सुनील कुमार यादव ने कहा कि किसी भी कार्य के संतोषजनक होने का अनापत्ति प्रमाण पत्र विद्युत सुरक्षा निदेशालय जारी करता है। यदि किसी कार्य के गुणवत्ता की जांच करनी आवश्यक है तो वह विभागीय तकनीकी टीम के माध्यम से ही कराई जानी चाहिए। सभा में उपस्थित सभी सदस्यों ने एक स्वर में प्रबंधन से तत्काल प्राथमिकी निरस्त करने की मांग की गई। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। 
सभा को अनूप चंन्द्रा, एआर वर्मा, एके श्रीवास्तव, चंद्रजीत कुमार, आरबी राज, आरआर सिंह, एसएस शर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, राजेश कुमार, अभय जैन, पंकज गोयल, डीके त्यागी, विजय पाल, दीपक अग्रवाल, मनोज कुमार पाठक, एके सिंह, दीपक सिंह, भारत भूषण, निर्भय कुमार सिंह, सुरेन्द्र कुमार, अमर सिंह, नरेंद्र आदि ने संबोधित किया।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार