आंधी से बाधित हुए विद्युत सप्लाई को ठीक करने खंभे पर चढ़े लाइनमैन की करंट से मौत, मचा कोहराम
जनसंदेश न्यूज़
कठवामोड़/गाजीपुर। थाना नोनहरा क्षेत्र अन्तर्गत विद्युत उपकेंद्र पारा पर संविदा कर्मी लाइन मैन की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रात में आई आंधी तूफान में कई जगह तार टूटने से सभी जगह के मेन बिजली सप्लाई बन्द हो गईं थी। इसी दौरान बारिखपुर गांव में स्थानीय उपकेंद्र पर तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन हदीश खान (45) बुधवार को एलटी तार जोड़ने खंभे पर चढ़े थे। इसी बीच अचानक तार में करंट आ गया और वह कई फिट ऊपर से झटका से गिर गए।
मौजूद ग्रामीणों द्वारा तत्काल उसे उपचार के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सवाल उठता है कि बिना बिजली सप्लाई के कैसे एलटी तार में करंट आ गया। इसकी चर्चा भी हो रही की कही किसी के इन्वर्टर से रिटर्न करंट तो नही आ गया। इस बात को लेकर विभागीय अधिकारी जांच में जुटे हुए है।