"3 Idiots" के असली हीरो ने बताई कैसे तोड़ी जा सकती है चीन की कमर, देशवासी यह करें काम.....
जनसंदेश न्यूज़
लद्दाख। इन दिनों भारत (INDIA) और चीन (CHINA) को लेकर सीमा पर टकराव की स्थिति बनी हुई है। चीन लगातार भारतीय क्षेत्रों में घुसपैठ कर रहा है। हालांकि भारतीय सेना इसका मुस्तैदी से मुकाबला भी कर रही हैं और चीन को करारा जवाब भी दे रही है। इन सबके बीच भारत के महान शिक्षाविद् सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) ने चीन को सबक सीखाने का तरीका बताया है।
सोनम वांगचुक वही शख्स है, जिनके ऊपर आमिर खान (Amir Khan) अभिनीत ऑल टाइम फेवरेट 3 इडियट्स (3 Idiots) फिल्म (film) बनीं थी। सोनम वांगचुक ने अपने एक वीडियो संदेश में चीन से निबटने की तरकीब बताते हुए कहा कि स्वदेशी अपनाकर चीन को कमर तोड़ें। उन्होंने चीन के आर्थिक हालत को खस्ता करने की मुहिम शुरू करने की बात कहते हुए कहा कि भारतवासी ‘मेड इन चाइना’ (Made in china) सामान का बहिष्कार करें। उन्होंने कहा कि चीन को सेना बुलेट (Bullets) से जवाब देगी लेकिन देश के नागरिक वॉलेट (Wallet) से जवाब दें।
उन्होंने कहा, ‘चीन-भारत के बीच जो टकराव की स्थिति बनी हुई है, उसमें पूरे देश की अपनी जिम्मेदारी निभानी होगी। देश के अनेक शहरों के नागरिकों को चीन की हरकत को समझकर उसका माकूल जवाब देना होगा। चीन अपने देश के अंदर की समस्याओं को सुलझाने की कोशिश कर रहा है। चीन के 140 करोड़ लोग बंधुआ मजदूर की तरह काम करते हैं। चीन इसी बात से डरता है कि कई ये लोग उसके खिलाफ बगावत न कर दें। चीन में तख्ता पलट हो सकता है, इसलिए चीन अपने पड़ोसी देशों से उलझकर, अपने देश की जनता को उलझाए रखना चाहता है।’
इनोवेटर (Innovator) वांगचुक ने कहा कि चीन को अपनी जीडीपी (GDP) की बड़ी चिंता है। मुझे लगता है कि भारत की बुलेट पावर से ज्यादा वॉलेट पावर चीन के खिलाफ जंग में ज्यादा काम आएगी। चीन के सामान को खरीदना बंद करें। हम लोग हर साल 5 लाख करोड़ रुपये का चीन का माल खरीदते हैं। इसी पैसे का इस्तेमाल चीन हमारे खिलाफ जंग के लिए कर रहा है। इसलिए हमारे देश के 130 करोड़ और देश से बाहर के 3 करोड़ लोग बॉयकट चाइना (Boycott China) अभियान चला दें, तो चीन की आर्थिक हालत खस्ता हो जाएगी।’