युवती समेत चार ने लगाई फांसी, पूरे जनपद में कोहराम, किसी ने विवाद के बाद तो कोई कर्ज से था परेशान
जनसंदेश न्यूज
सोनभद्र। जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बीते चौबीस घंटे के दौरान युवती समेत चार लोगों ने संदिग्ध परिस्थितियों ने फंदे से लटकर खुदकुशी कर लिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस शवों को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय व सीएचसी दुद्धी भेजवाने के साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
चोपन संवाददाता के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम बर्दीया के टोला असहनहवां में बुधवार की रात पत्नी से विवाद होने पर संतोष 38 पुत्र स्व. छोटेलाल फंदे से लटककर आत्म हत्या कर लिया। उसकी पत्नी ने संतोष को फंदे से लटका देख जोर-जोर चीख-पुकार करने लगी। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचकर वहां का वाकया देखकर सन्न रह गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजवाया।
इसी तरह शाहगंज थाना क्षेत्र के उसरी गांव निवासी रोहित पांडेय 19 पुत्र सत्यप्रकाश पांडेय का शव बीती रात रोशन दान के सहारे फंदे से लटका मिला तो परिजनों में हड़कंप मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। मृतक का पिता मुंबई में काम करता है और लॉकडाउन के चलते वह घर पर नहीं है।
वहीं विण्ढमगंज थाना क्षेत्र के केवाल गांव निवासी किसान शिवभजन 55 पुत्र बरियारी ने बीती रात घर के पास पेड़ में फंदे से लटककर खुदकुशी कर लिया। कहा जा रहा है कि वह कर्ज से परेशान था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाने के बाद पंचनामा कर दुद्धी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी लीलावती ने बताया कि ग्रामीण बैंक से वर्ष 2013 में किसान क्रेडिट कार्ड के तहत एक लाख चौदह हजार रुपये कर्ज लिया था। जिसको भरने के लिए बार-बार दबाव आ रहा था। वहीं दो पुत्र और दो पुत्रियों की शादी के लिए भी अक्सर परेशान रहा करते थे।
वहीं म्योरपुर थाना के स्थानीय कस्बा में गुरुवार की सुबह अबूझ परिस्थितियों में युवती ने रस्सी के साहारे फन्दे पर झूल ईहलीला समाप्त कर ली। पुलिस के अनुसार 20 वर्षीय भवना पुत्री स्व. अजय की अबूझ परिस्थिति में फंदे में झूल जाने से मौत हो गयी। मृतिका की मां निर्मला देवी ने बताया कि सुबह बेटी मोबाइल चला रही थी घर का कुछ काम था इस लिये मैने मोबाइल चलाने से मनाकर डांट लगाया था कुछ देर बाद नीचे आने पर बेटी को फंदे पर लटकता मिला। थानाध्यक्ष रमेशचंद्र ने बताया कि मां-बेटी में मोबाइल चलाने को लेकर झड़प होने की बात सामने आ रही है। मृतिका के भाई सोनू की तहरीर पर मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए दुद्घी भेज दिया है।