सीएम योगी की इस सेना से हारेगा कोरोना, दिन हो या रात, मदद की एक गुहार पर पहुंचा रहे राहत सामग्री
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। राज्य का मुखिया यदि कर्तव्यपरायण हो तो उस राज्य की जनता को खुद ब खुद अपने दायित्वों को बोध हो जाता है। जिससे प्रेरित होकर वें समाज उत्थान के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते है। सीएम योगी द्वारा स्थापित हिन्दू युवा वाहिनी के चकिया इकाई के युवा भी कर्तव्यपरायणता के ऐसे ही उदाहरण है, जो कि कोरोना संक्रमण वाले संकट के इस दौर में अपने निजी खर्च से प्रतिदिन या यूं कहें कि दिनरात मदद पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं।
हिन्दू युवा वाहिनी के सदस्यों की सबसे खास बात यह है कि यह जहां से भी किसी गरीब या असहाय की सूचना मिल रही है, वें तत्काल मदद के लिए वहां पहुंच जा रहे है। इनका संकल्प है कि हम सब मिलकर कोरोना को हराकर रहेंगे। शनिवार को हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने लालपुर गांव की एक बस्ती से मदद की गुहार लगाई गई, जिसपर तुरंत सक्रिय हुए कार्यकर्ताओं ने वहां राहत सामग्री पहुंचाई।
युवाओं ने बताया कि कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए हुए लॉकडाउन में गरीबों के सामने विकट समस्या खड़ी हो गई है, रोजी रोजगार ठप पड़ने से भूखे मरने की नौबत है। जिसको देखते हुए हम लोगों द्वारा इनकी मदद करने का कार्य किया जा रहा है। ‘नर सेवा नारायण सेवा’ के सूत्र वाक्य के साथ हम सभी मानवता धर्म का पालन करेंगे। इस दौरान सारांश केशरी, शुभम मोदनवाल, विजय वर्मा, उमेश गुप्ता, विनय मध्देशिया, मनोज जायसवाल, सरदार जीत सिंह सहित अन्य रहे।