सम्पर्क में आये दो और लोग कोरोना पॉजीटिव, जमात के लोगों से हुआ था सम्पर्क, जिले में दहशत का माहौल
जनसंदेश न्यूज़
गाजीपुर। दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज में शामिल होकर जिले में पहुंचे जमातियों के सम्पर्क में आने से दिलदारनगर क्षेत्र के दो व्यक्तियों की रिपोर्ट शनिवार की देर शाम कोरोना पॉजिटिव आई है। इससे पहले गुरुवार को एक और शनिवार की सुबह दो जमाती कोरोना संक्रमित पाए गए थे। जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या पांच होने के बाद हड़कंप मच गया है।
एसीएमओ डॉ उमेश कुमार ने बताया कि दिल्ली से आए जमातियों के सम्पर्क में आने से दिलदारनगर क्षेत्र के रहने वाले दो व्यक्तियों का कोरोना रिपोर्ट पॉलिटिव आई है। जिसमें एक आटो चालक तथा दूसरा मौलवी है। अभी दस से अधिक सैंपल की जांच रिपोर्ट का इंतजार है।
बता दें कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात में शामिल 11 जमाती सहित 14 लोगों को पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर मस्जिद से नगर स्थित गिरफ्तार किया था। स्वास्थ्य विभाग ने सभी लोगों की सैम्पल वाराणसी बीएचयू भेजी थी। जिसमें अभी तक पांच लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से आठ देहरादून और तीन सहारनपुर के थे। वही इनके सम्पर्क में आने वाले एक दर्जन से अधिक व्यक्तियों को क्वारन्टाइन किया गया है। इन सभी 5 पॉजिटिव मरीजों को मुहम्मदाबाद में बने हॉस्पिटल में रखा गया है।
जिले में पांच पॉजिटिव मिलने के बाद लोगों में कोरोना को लेकर दहशत है। साथ ही स्थानीय धर्मगुरुओं में भी लगातार जमात के लोगों में कोरोना के लक्षण पाए जाने से दहशत बना हुआ हैं। जिला प्रशासन इस खतरे को लेकर अलर्ट हो गया हैं। पुलिस मामले की पूरी गहनता से पड़ताल ने जुट गई हैं। तब्लीगी जमात की देहरादून से दिल्ली तथा जिले ने आने के की ट्रैवल हिस्ट्री निकालने में लगीं हुई हैं। साथ ही सूची बनाई जा रही हैं कि यह कहां गए और कहां रुके किन लोगों से मिल चुके हैं।