समाजसेवी की पहल: 450 गरीबों तक पहुंचाया राशन, निजी खर्चे से गांव में फांगिंग व सेनेटाइजर का छिड़काव



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। कोरोना के इस संकटकाल में भारी संख्या में लागू लॉक डाउन के कारण गरीब व दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि रोज कमाने-रोज खाने वाले मजदूरों के सामने भूखे मरने की नौबत आ गई है। लेकिन संकट की घड़ी में कुछ समाजसेवी ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए इन गरीबों को सहारा देने का कार्य किया है। उन तक हर संभव मदद पहुंचाने का प्रयास कर रहे है, जिससे इस संकटकाल में उनकी परेशानियां दूर हो सके। 



चकिया क्षेत्र के सिकंदरपुर कस्बा निवासी समाजसेवी सत्यप्रकाश गुप्ता कुछ ऐसा ही कार्य कर रहे है। वें अपने गांव के गरीब बस्तियों तक ना सिर्फ राशन पहुंचा रहे, बल्कि उनको साफ-सफाई के साथ कोरोना से बचाव के विभिन्न पहलुओं को भी समझाने का कार्य कर रहे है। यहीं समाजसेवी द्वारा कस्बा में निजी खर्च से फांगिंग कराने के साथ ही सेनेटाइजर का छिड़काव भी कराया जा रहा है। जिससे गांव की आबोहवा स्वच्छ व ग्रामीणा स्वस्थ रह सके। 
इसी कड़ी में शुक्रवार को समाजसेवी द्वारा गांव के 450 गरीबों को लॉक डाउन के अवधि तक के लिए राशन का वितरण किया गया। जिसमें असहाय, मज़दूर, जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर उनको राशन में चावल, आटा, आलू, रहर की दाल, मसाला व साबुन’ वितरित किया गया। इस मौके पर उपनिरीक्षक अशोक कुमार व शशिकांत श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे। इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा गया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार