राजधानी लखनऊ में एक ही परिवार केे छह लोगों की हत्या, मची सनसनी, युवक ने किया आत्मसमर्पण
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। राजधानी में गुरूवार की शाम एक युवक द्वारा अपने ही परिवार के छह सदस्यों की हत्या कर दी गई है। घटना की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में सनसनी मच गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद युवक ने थाने पहुंच कर आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस इसे पारिवारिक विवाद बता रही है।
राजधानी के बंथरा के ननकऊ गांव में गुरुवार देर शाम एक युवक ने अपने ही परिवार के छह सदस्यों की हत्या कर दी। युवक ने अपने माता, पिता, भाई, भाभी, भतीजा और भतीजी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। जिसके बाद वह थाने पहुंच गया और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आयुक्त सुजीत पाण्डेय के मुताबिक परिवारिक विवाद में हत्याए हुई हैं। आरोपित ने थाने में समर्पण कर दिया है। जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
विस्तृत खबर की प्रतीक्षा करें......