प्रयागराज में मिला एक और कोरोना पॉजीटिव मरीज, डीएम ने की पुष्टि, स्वास्थ महकमा अलर्ट
जनसंदेश न्यूज़
प्रयागराज। जनपद में गुरुवार को एक और कोरोना पॉजीटिव मरीज मिलने से सनसनी फैल गई है। प्रयागराज में पहले से ही कोरोना से संक्रमित चार मरीज थे। गुरूवार को फिर से एक कोरोना पॉजीटिव मरीज की पुष्टि जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने की है। जिसके बाद से स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है।
बता दें कि यह मरीज 27 अप्रैल को नासिक से प्रयागराज आया था। जिसको नैनी स्थित क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था और इसकी रिपोर्ट जांच के लिए भेजी गई थी जो आज पॉजीटिव आई है।