प्रदेश मंत्री ने चकिया पहुंचकर कई परिवारों को किया खाद्यान वितरण, बोले, संकट की घड़ी में एकजुट होकर करना है मुकाबला
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। एक तरफ लॉकडाउन और दूसरी तरफ ठप पड़ी आजिविका से गरीबों पर दोहरी मार पड़ी है। जिससे उनके सामने विकट समस्या खड़ी हो गई है। जिसको भांपते हुए पूर्व विधायक शिवतपस्या पासवान ने 30 परिवारों को खाद्यान का वितरण किया। नगर के निर्भयदास स्थित हनुमान मंदिर परिसर में अनसूचित मोर्चा के प्रदेश मंत्री ने गरीब परिवारों को राशन इत्यादि देते हुए उन्हें कोरोना वायरस के बचाव के बारे में जागरूक किया। वितरण के दौरान उन्होंने सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखा।
इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरेाना वायरस के इस संकट के समय हर सभी भारतवासियों को एकजुट होकर इसका मुकाबला करना और इसके देश से बाहर निकालने का कार्य करना है। ऐसे वक्त में जब गरीबों को सबसे अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिसको देखते हुए यह पहल की गई है।
इस दौरान पंकज दूबे, सभासद राजेश चौहान, अनिल केसरी, राजकुमार मोदनवाल, राजकुमार गुप्ता, विजय विश्वकर्मा, उमेश चौहान उर्फ सोधू, रामबाबू सोनकर, बबलू चौहान, आशु गुप्ता, महेश गुप्ता, दिलीप कुमार सहित तमाम लोग मौजूद रहे।