पूर्व विधायक अजय राय ने जताया दुख


वाराणसी। पिण्डरा विधानसभा के बड़ागांव ब्लाक के ग्राम रसुलहा निवासी जगन्नाथ यादव (70) की आकाशीय बिजली से निधन  की सूचना मिलते ही  पूर्व विधायक पिण्डरा अजय राय  के साथ जिलाध्यक्ष कांग्रेस  राजेश पटेल विजय तिवारी,शरद सिंह भीम,श्री प्रकाश सिंह मौके पर पहुंच घटना की जानकारी ली। अजय राय ने इस दुख की घड़ी में परिवार के प्रति सहानुभूति प्रकट की साथ ही हर संभव मदद का भरोसा दिया।


ग्रामसभा रसुलहॉ के  निवासी जगन्नाथ यादव सुबह खेत में गेहूं का बोध बांध रहे थे इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने से उनकी मौके पर मौत हो गई वहीं खेत में काम कर रहीं घर की चार महिलाएं झुलस गई। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार