पूरे बनारस को ड्रोन से सेनेटाइज करने की तैयारी, चेन्नई की कंपनी से किया गया संम्पर्क
चेन्नई की कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस ने किया संपर्क
20 लीटर ले जाने में सक्षम होगा ड्रोन
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोरोना वायरस की बीमारी तेजी से पैर पसार रहा है। सरकार ने लॉकडाउन लागू किया है लेकिन उलंघन होने पर दिक्कतें बढ़ रही है ऐसे में सरकार ने कोरोना वायरस की रफ्तार थामने के लिए ड्रोन से सेनेटाइजेशन कराने का फैसला किया है।
तमिलनाडु सरकार ने ड्रोन से सरकारी अस्पतालों में कीटाणुनाशक दवाओं का छिड़काव कराया है। वहीं, अब कोरोना से निपटने के लिए वाराणसी नगर निगम भी ड्रोन का उपयोग करेगा। इसके लिए वाराणसी नगर निगम ने चेन्नई की कंपनी गरुड़ एयरोस्पेस से संपर्क किया है। रायपुर और चेन्नई के बाद कोरोना के खिलाफ जंग में ड्रोन का उपयोग करने वाला तीसरा शहर बनारस होगा। ड्रोन 20 किलोमीटर के इलाके को कवर कर सकता है। यह 20 लीटर तक सैनिटाइजर ले जाने में सक्षम है।
हालांकि लॉकडाउन के चलते सारी परिवहन सेवाएं बंद हैं, ऐसे में ड्रोन को लाने में देरी की संभावना है। इस कार्य योजना को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कराया जायेगा। स्मार्ट सिटी के अफसरों में भी इसमें दिलचस्पी ली है।