पीएम ने पूछा कैसी है मेरी काशी? बात-बात में ही बताया मास्क का विकल्प
काशीवासियों को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। प्रधानमंत्री व काशी के सांसद नरेन्द्र मोदी ने गुरूवार को कोरोना वायरस के प्रभाव से लॉक डाउन हुए काशी का हालचाल जाना। प्रधानमंत्री कार्यालय से जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से फोन पर हुई वार्ता में पीएम ने काशिवासियों के बारे में पूछा।
इस दौरान पीएम ने जिलाध्यक्ष से कहा कि की इन विषम परिस्थितियों में आप सभी कार्यकर्ता जनता का ख्याल रखे। युद्ध स्तर पर जनता की सेवा करें। जिलाध्यक्ष ने पीएम को बताया कि बनारस में बड़े स्तर पर मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ता जुटे हुए हैं। जिसपर प्रधानमंत्री ने इसका समाधान बताते हुए कहा कि इधर तो गर्मी के दिनों ने लोग खुद तौलिया प्रयोग करते हैं। आपलोग आमजन को तौलिया मास्क के लिए प्रेरित करें।
पीएम केयर फंड में दिया दान
कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से जूझने के लिए गुरूवार को CLIME REALTORS कंपनी के डायरेक्टर विनोद सोनकर (भैयालाल सोनकर) व नारायण दत्त तिवारी द्वारा संयुक्त रूप से 1 लाख 1हजार रुपये का चेक वाराणसी के डी.एम.मा. कौशल राज शर्मा सौंपा गया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, उत्तर प्रदेश के खादी ग्रामोद्योग के सदस्य मा.दिलीप सोनकर व सुधीर वर्मा राजू, अजय दुबे उपस्थित रहे।