नहाते समय गंगा में समाया बालक, शव की तलाश जारी
जनसंदेश न्यूज़
बैरिया/बलिया। थाना क्षेत्र के नौरंगा घाट पर नहाते समय एक बालक गंगा नदी में डूब गया। इसकी सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी मच गयी। देखते ही देखते गंगा किनारे दजनों लोग पहुंच कर डूबे बालक की तलाश में जुट गये। लेकिन अब तक बालक का पता नहीं चल सका है। पुलिस व प्रशासन को भी सूचना दी गयी है, लेकिन अभी कोई पहुंचा नहीं है।
नौरंगा गांव के पूर्व प्रधान राजमंगल ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की सुबह गांव निवासी आकाश (12) दिनेश उर्फ पातर ठाकुर गंगा स्नान कर रहा था, तभी डूब गया। उसकी तलाश जारी है। आकाश अपने दो भाईयों में छोटा है।