मुख्यमंत्री ने अपने एक साल का वेतन दान करने का किया ऐलान, मंत्री, विधायक व संसस सदस्यों से की अपील


जनसंदेश न्यूज़
कर्नाटक। इस समय पूरी दुनिया कोरोना वायरस के खिलाफ जंग लड़ रही है। भारत में भी कोरोना ने कोहराम मचा हुआ है। ऐसे में सरकार द्वारा ह रवह प्रयास किया जा रहा है, जिससे इस बिमारी को फैलने से रोका जा सकें। इसी बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने बड़ा ऐलान किया है। सीएम ने मुख्यमंत्री राहत कोष में अपने एक साल का देने का ऐलान किया है। उन्होंने मंत्रियों, विधायकों, संसद सदस्यों, अधिकारियों के साथ ही आम नागरिकों से इस कोष में अपनी क्षमता के अनुसार दान देने की अपील की है।



मुख्यमंत्री ने एक वीडियो संदेश के साथ ट्वीट किया, ‘यह बेहद मुश्किल समय है। इसलिए यह जरूरी है कि हम मिलकर इस महामारी का मुकाबला करें। निजी रूप से, मैं एक साल का अपना वेतन सीएमआरएफ कोविड -19 में दान दे रहा हूं।’



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार