मजदूरों का पैसा हड़पने वालों पर मुकदमा दर्ज कराये बीडीओ, जिलाधिकारी ने दिये सख्त निर्देश



जनसंदेश न्यूज़
आजमगढ़। जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित ब्लाकों में मजदूरों के खाते में मनरेगा का पैसा खाते में भेजा जा रहा है, यदि किसी व्यक्ति द्वारा मजदूरों का पैसा हड़पने का प्रयास किया जा रहा है तो उसके खिलाफ कार्यवाही करें। यदि जिले स्तर से कोई टीम जाकर जॉच करती है और शिकायत सही पायी जाती है तो संबंधित खण्ड विकास अधिकारी के विरूद्ध जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी। इसलिए सभी खण्ड विकास अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में इस तरह का कोई प्रकरण हो तो उसका सत्यापन कर कार्यवाही करें। 
आपदा में भूखे न रहें जानवर
आजमगढ़। जिलाधिकारी नागेन्द्र प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में वन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिये कि मुनष्यों के अलावा ऐसे जानवर जो लोगों के साथ रहते हैं, वे भी आपदा की घड़ी में भूखे न रहें, उनके लिए भी व्यवस्था करायें। जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिये कि वन विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी तहसीलवार लगायें। जिलाधिकारी ने डीएफओ को निर्देश दिये कि यह सुनिश्चित करायें कि मंदिरों व आस-पास के क्षेत्रों में ऐसे कोई जानवर भूखा है तो उनके लिए खाने की व्यवस्था करायें।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार