लॉकडाउन में साइबर अपराधियों से दहशत, कई खाताधारकों से के खाते से लाखों उड़ाये
जनसंदेश न्यूज़
लालगंज/आजमगढ़। साइबर अपराधियों द्वारा लॉक डाऊन में लोगो के बैंक खाते से रुपया निकालने से खाता धारकों मे दहशत बनी हुई है। स्थानीय नगर निवासी जय शंकर मिश्रा पुत्र भूलेश्वर मिश्रा के यूनियन बैंक खाते से तीस हजार रुपया कई किश्तों में निकाल लिया गया। इसी बैंक के खाता धारक जियालाल यादव पुत्र पलऊ यादव के खाता से सत्ताईस हजार रुपया निकाल लिया गया था। नगर मंे स्थित एचडीएफसी के खाता धारक प्रदीप कुमार दीक्षित पुत्र अमला शंकर दीक्षित के खाता से चालीस हजार रुपया तथा उन्ही के यूनियन बैंक के खाता से दस हजार रुपया साइबर अपराधियों ने निकाल लिया। ऐसे पता नही कितने लोग है जिनके खाते से साइबर अपराधी आए दिन रुपया निकाल ले रहे हैं। पुलिस इन साइवर अपराधियों पर नकेल कसने में विफल साबित हो रही है।