लॉकडाउन में पत्रकारों ने थामा मोर्चा, गरीबों बस्तियों में बांट रहे भोजन



जनसंदेश न्यूज़
जौनपुर। जौनपुर पत्रकार संघ ने गुरूवार को लॉकडाउन के दौरान जफराबाद के अहमदपुर में सोनकर बस्ती में भोजन वितरण का कार्यक्रम संपन्न किया। जिला पंचायत के सदस्य सर्वेश सिंह के संरक्षण में पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम के नेतृत्व में वितरण किया गया।  
जिला पंचायत सदस्य सर्वेश सिंह ने पत्रकार संघ की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस पुनीत कार्य को लोकतंत्र के चतुर्थ स्तम्भ द्वारा किया जा रहा है। जो कि अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि गरीबों और असहाय उनकी सहायता सबसे बड़ा मानव धर्म है। इसका पालन करना ही पुण्य का भागीदार बनना है।
इस मौके पर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम ने कहा कि अभी आगामी 3 मई तक प्रस्तावित क्लॉक डाउन में पत्रकार संघ भोजन वितरण करता रहेगा। इस अवसर पर शिक्षक नेता शिवेंद्र सिंह रानू उपेंद्र सिंह जौनपुर पत्रकार संघ के महामंत्री मधुकर तिवारी उपाध्यक्ष लोलारक दुबे कोषाध्यक्ष रामदयाल द्विवेदी पत्रकार वीरेंद्र सिंह भारतेंदु मिश्रा ऋषि सिंह आदि लोग मौजूद थे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार