लॉकडाउन में दुकान खुलने की सूचना पर पहुंची पुलिस के ऊपर पथराव, हमले होमगार्ड घायल, महिला सहित 10 गिरफ्तार
जनसंदेश न्यूज़
लखनऊ। यूपी के मथुरा में लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस पर लाठी-डंडे से हमला कर पथराव कर दिया गया। हमले में एक होमगार्ड को गंभीर चोटें आई है। हालांकि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए एक महिला सहित 10 लोगों को गिरफ्तार कर किया। घटना के बाद एसडीएम और सीओ गांव में पहुंचे। जिन्हें देख ग्रामीण जंगलों की तरफ भाग गये। पुलिस सभी लोगों की तलाश कर रही है।
ग्राम पंचायत आन्यौर के मजरा भीमनगर में कुछ लोगों के दुकान खोलने व एक स्थान पर जमा होकर ताश खेलने की शिकायत मिलीं। शिकायत के बाद गोवर्धन पुलिस फोर्स के साथ भीम नगर पहुंची। जहां पर कई लोग अपनी दुकानों को खोल रखा था तथा एक ही स्थान पर बैठे हुए थे और ताश पत्ता खेल रहे थे।
इंस्पेक्टर ने लाउड स्पीकर से सभी को अपने-अपने घर चले जाने के लिए कहा और दुकानदारों से भी दुकान बंद कराने के लिए कहा गया। इसी बात को लेकर ग्रामीण भड़क उठे और पुलिस से कहासुनी कर दी। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो ग्रामीणों ने लाठी डंडे लेकर पुलिस पर हमला बोल दिया और पथराव भी किया। पथराव होते ही पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और दस लोगों को मौके से पकड़ लिया।
सीओ गोवर्धन ने बताया कि हमले में होमगार्ड लेखराज के गंभीर चोट आई है। उनका उपचार कराया जा रहा है। एसआइ एसपी सिंह ने ग्रामीणों के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।